शहीद की विधवा का जज़्बा देख सीएम भूपेश ने किया सलाम, कोरोना से जंग के लिए डोनेट किये 10 हजार
बस्तर जिले के बोदली में एसटीएफ का जवान 14 मार्च को हुआ था शहीद। पढ़िए पूरी खबर-;
जगदलपुर। कोरोना से जंग में पूरा देश एक साथ खड़ा नजर आ रहा है। कोरना से लड़ाई में राज्य सरकार के अधिकारी और कर्मचारी जमीन पर लड़ रहे हैं। वहीं आम आदमी और गैर सरकारी संगठन भी इस लड़ाई में अहम योगदान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री सहायता कोष के माध्यम से वित्तीय ताकत जुटाई जा रही है। इसी कड़ी में एक शहीद की विधवा का जज्बा देख सब उन्हें सलाम कर रहे हैं।
शहीद की विधवा ने भी कोरोना संकट में मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 10 हजार रुपये डोनेट किये हैं। बस्तर जिले के बोदली में एसटीएफ के जवान उपेंद्र साहू 14 मार्च को शहीद हुए थे। शहीद की पत्नी राधिका साहू ने अपनी जमा पूंजी से 10 हजार रुपये बस्तर कलेक्टर को देकर कहा कि- 'आज उनके पति जिंदा होते तो वे भी यही करते।' इस दौरान बस्तर एसपी व कलेक्टर ने राधिका साहू को बहुत समझाया पर वे नहीं मानी और रूपये डोनेट किया।