मेयर बने महामूर्ख, हरिभूमि प्रांगण में हुआ रंगारंग कार्यक्रम
इस बार महामूर्ख की उपाधि से रायपुर के मेयर एजाज ढेबर को नवाजा गया, पढ़िए पूरी खबर;
रायपुर। कार्टून पत्रिका 'कार्टून वॉच' की ओर से होली के अवसर पर आयोजित महामूर्ख सम्मेलन संपन्न हो गया है। 'हरिभूमि' और 'INH 24x7' के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हरिभूमि परिसर में इसका आयोजन किया गया था। हर साल किसी ना किसी गणमान्य व्यक्ति को यह उपाधि दी जाती है। इस बार महामूर्ख की उपाधि से रायपुर के मेयर एजाज ढेबर को नवाजा गया।
कार्यक्रम में शामिल हुए सभी कवि एवं कवियित्रियों ने अपनी रचनाएं सुनाई और दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। इस उपाधि से भूपेश बघेल सन 2000 में ही नवाजे जा चुके हैं, जब वे अविभाजित मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री थे। इस सूची में काफी प्रतिष्ठित नाम शमिल हैं, जैसे रमेश बैस, सरोज पाण्डेय, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, कुलदीप जुनेजा, चंद्रशेखर साहू, विमल चोपड़ा, प्रमोद दुबे, केदार कश्यप, विकास उपाध्याय एवं अन्य शामिल हैं।