छत्तीसगढ़ में प्रवासी श्रमिकों को मिलेगी ये सुविधाएं, श्रम सचिव ने कलेक्टरों को लिखा पत्र
लॉकडाउन के दौरान जीवनोपयगी चीजों की किल्लत ना हो, इसलिए लेबर सेक्रेटरी सोनमणि बोरा ने दिए हैं निर्देश, पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। देश के अन्य राज्यों से यहां आकर काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों को खाने-पीने और रहने की दिक्कत इस लॉकडाउन अवधि में ना हो, इसलिए श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने सभी कलेक्टरों को व्यवस्था सुनिश्चित करने पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि सभी कलेक्टर सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रवासी श्रमिकों के लिए खानपान, आवास और दवा इत्यादि जरूरी चीजों की व्यवस्था करें। पढ़िए आदेश-