अजीत जोगी के बयान पर जमकर बिफरे मंत्री कवासी लखमा, शराबबंदी के सवाल पर दिए गोलमोल जवाब
कांग्रेस पार्टी को बूढ़ा कहने को लेकर मंत्री कवासी लखमा अजीत जोगी पर बिफर पड़े. मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बूढ़ा नहीं होगा. अब कांग्रेस पार्टी नया पार्टी बनेगा. जिस पार्टी में बाप-बेटा रहा हो उन्हें ज्यादा बोलने की जरुरत नहीं है.;
बिलासपुर. कांग्रेस पार्टी को बूढ़ा कहने को लेकर मंत्री कवासी लखमा अजीत जोगी पर बिफर पड़े. मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बूढ़ा नहीं होगा. अब कांग्रेस पार्टी नया पार्टी बनेगा. जिस पार्टी में बाप-बेटा रहा हो उन्हें ज्यादा बोलने की जरुरत नहीं है.
कवासी लखमा ने अजीत जोगी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पार्टी का अब कोई अस्तित्व नहीं है. इधर प्रदेश में शराबबंदी के सवाल पर गोलमोल जवाब देते हुए जल्द ही शराबबंदी की बात कही. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को बधाई दी है.
लखमा ने कहा कि हमें तो गांधी परिवार से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चाहिए. चाहे सोनिया, राहुल या प्रियंका गांधी अध्यक्ष बनें. राष्ट्रीय स्तर पर सोनिया गांधी के नेतृत्व में केंद्र में 2 बार कांग्रेस की सरकार बनी है.
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App