ख़ुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में माता, पिता और भाई गिरफ्तार, 4 माह पहले मिली थी दंपति की लाश
पति-पत्नी ने 7 जनवरी को फांसी लगाकर कर ली थी ख़ुदकुशी। पढ़िए पूरी खबर-;
धमतरी। पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल प्रेम विवाह के बाद पति-पत्नी ने 7 जनवरी को फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली थी।
यह मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के डोड़की गांव का है, जहां एक दंपति की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली थी। जानकारी के मुताबिक खुदकुशी के पांच महीने पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने मृतक के पिता, मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ 306,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।