2 लाख का नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
गिरफ्तार माओवादी संगठन के 26 नंबर प्लाटून का सदस्य है। पढ़िए पूरी खबर-;
दंतेवाड़ा। पुलिस ने 2 लाख रुपये के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने परिवार से मिलने घर पहुंचा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली का नाम माड़वी मुडा है जो कि माओवादी संगठन के 26 नंबर प्लाटून का सदस्य है। गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही पर पुलिस ने टिफिन बम, डेटोनेटर, इलेक्ट्रॉनिक वायर, नक्सली वर्दी भी बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि सूचना के आधार पर डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार आरोपी की निशानदेही पर 5 किलो का एक टिफिन बम, 1 नग इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर, 20 मीटर इलेक्ट्रानिक वायर और 1 नग पिट्ठू बरामद किया गया है।