नक्सलियों का उत्पात : गाड़ियों में लगाई आग, लाखों का सामान जलकर खाक
तीन ट्रैक्टर, तीन मिक्चर मशीन समेत जनरेटर जलकर हो गए खाक। पढ़िए पूरी खबर-;
कांकेर। एक तरफ दुनिया में कोरोना वायरस के प्रकोप से कोहराम मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली उत्पात मचाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
बीती रात अज्ञात नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने अहेरी तहसील में सड़क और पुल निर्माण में लगी गाड़ियों में आग लगा दी। इस दौरान तीन ट्रैक्टर, तीन मिक्चर मशीन समेत जनरेटर जलकर खाक हो गए। कमलापुर से लिंगमपल्ली के बीच सड़क निर्माण का काम चल रहा था। जिमलगट्टा और देचलीपेठा के बीच किस्टापुर गांव में पुलिया निर्माण का काम चल रहा था। इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।