नक्सलियों ने सैनिक की हत्या कर दी, गांव की गली में फेंक दी लाश
हत्या के पहले नक्सलियों ने अपहरण किया था, पढिये पूरी खबर-;
दन्तेवाड़ा। नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक को पहले अगवा किया फिर उसकी हत्या कर दी है।
गोपनीय सैनिक मोहनभास्कर को नक्सलियों ने घर से उठाया फिर बाद में सैनिक की क्षत-विक्षत लाश घर के पास ही मिली।
गोपनीय सैनिक मोहनभास्कर पोटाली नवीन कैम्प में ड्यूटी कर रहा था। यह घटना अरनपुर थानाक्षेत्र की है।
एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टी की है।