नक्सलियों ने ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर सड़क पर फेंका शव, ग्रामीणों में दहशत

नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया;

Update: 2020-01-14 08:38 GMT

दंतेवाड़ा। जिले के दुगालीकरका गांव में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर शव को गांव के बाहर फेंक दिया। मृतक का नाम लक्ष्मण बताया जा रहा है। शव के पास से नक्सलियों के द्वारा फेंका गया एक पर्चा भी मिला है। नक्सलियों की कटेकल्यान एरिया कमेटी ने यह पर्चा फेंका गया है। जिसमें लिखा है कि लक्ष्मण 18 अप्रैल को हुए इनकाउंटर का पुलिस मुखबिरी किया था। इसी दिन पुलिस ने दुगालीकरका गांव में 5 लाख के ईनामी नक्सली वर्गीस को मार गिराया था। और कटेकल्यान एरिया कमेटी के नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया।




बताया जा रहा है कि मृतक ग्रामीण का भाई डीआरजी का जवान है.। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में नक्सलियों ने बहिष्कार का एलान कर रखा है। ऐसे में इस हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। कुआकोंडा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू और डीआरजी के जवान मौके पर पहुँचकर शव को एम्बुलेंस से कुआकोंडा लेकर पहुंचे। 

Full View

Tags:    

Similar News