NMDC ने छत्तीसगढ़ सरकार को दिए 200 करोड़, कोरोना से जंग को मिलेगी मज़बूती
CMD एन.बैजेन्द्र कुमार ने ट्वीटर पर दी जानकारी, पढ़िये पूरी खबर-;
रायपुर। कोरोना वायरस के विरुद्ध जारी जंग को और मजबूत करने के लिए NMDC ने छत्तीसगढ़ सरकार को रॉयल्टी के अग्रिम के रूप में 200 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
इन रुपयों से संसाधनों को बढ़ाते हुए राज्य में कोरोना वायरस के बचाव के उपायों को मजबूत किया जा सकेगा।
NMDC के CMD एन. बैजेन्द्र कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि तकलीफ के इस घड़ी में NMDC जनता के साथ है।