7 बैंक के प्रबंधकों को नोटिस जारी, ATM में सेनेटाईजर नहीं होने पर कार्रवाई

बस्तर कलेक्टर ने एटीएम में सेनेटाईजर की व्यवस्था नहीं होने पर बैंक प्रबंधकों को किया नोटिस जारी। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-05-07 05:41 GMT

जगदलपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन मुस्तैद हो गया है। इसी कड़ी में बस्तर कलेक्टर ने एटीएम में सेनेटाईजर की व्यवस्था नहीं होने पर बैंक प्रबंधकों को नोटिस जारी कर दिया है।

शहर के सात अलग-अलग बैंक, जिनमें एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक के प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है।

बैंक द्वारा संचालित एटीएम में सेनेटाईजर एवं हाथ धुलाने की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिए गये हैं। व्यवस्था नहीं करने की स्थिति में आईपीसी की धारा 267, 269, 270 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

Tags:    

Similar News