ट्रेन की चपेट में आये वृद्ध की मौत, रेल की पटरी पार करते हुआ हादसा

वृद्ध परिवार के साथ भंवारटंक जाने के लिए घर से निकला था और हादसे का शिकार हो गया। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-03-18 07:34 GMT

बिलासपुर। रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आए वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। वृद्ध परिवार के साथ भंवारटंक जाने के लिए घर से निकला था और हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

यह घटना उसलापूर रेलवे फाटक के पास की है, जहां बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से हादसा हो गया। मृतक की शिनाख्त छेदीलाल निषाद के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि मृतक वैशाली अपार्टमेंट में चौकीदार का काम करता था।  

Tags:    

Similar News