CRPF कैम्प के पास ओवर लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, जवानों ने बचाई चालक की जान

बताया जा रहा है कि चालक गाड़ी में दबा हुआ था।;

Update: 2020-02-05 07:28 GMT

सुकमा। नेशनल हाइवे 30 जगदलपुर एवं सुकमा के बीच रोकेल के पास मारिपार CRPF कैम्प के पास ट्रक ओवर लोड होने से मोड़ पे अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना से वाहन चालक एवं हेल्पर घायल बताए जा रहे हैं। दोनों घायलों को CRPF कैम्प में प्रारंभिक उपचार के बाद छिन्दगढ़ अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।

दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे एफ/226बटा0 सी0 आर0 पी0 एफ0 ने जवानों ने ट्रक चालक की जान बचाई और घायलों को तुरंत प्रारंभिक उपचार कराया गया।बताया जा रहा है कि चालक गाड़ी में दबा हुआ था। 


Full View

 


Tags:    

Similar News