पुलिस पर बिफरे PCC चीफ, बोले- 'बेवजह करते हैं हैलीकॉप्टर का उपयोग'
मोहन मरकाम ने कहा - 'शहीद जवान का शव हैलीकॉप्टर में न भेजना दुर्भाग्यजनक।' पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। शहीद जवान के शव को लाने हेलिकॉप्टर नहीं मिलने पर PCC चीफ़ मोहन मरकाम ने नाराज़गी जताई है। मोहन मरकाम की नाराजगी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के प्रति सामने आई।
इसे लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि- 'पुलिस अधिकारी बेवजह हैलीकॉप्टर का उपयोग करते हैं, लेकिन शहीद जवान के शव को हैलीकॉप्टर में न भेजना दुर्भाग्यजनक।'
आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए शिवलाल नेताम जी के पार्थिव शरीर को रायपुर से कोंडागांव तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा हैलीकॉप्टर की व्यवस्था न करना, बहुत ही दुर्भाग्य की बात है।
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) April 8, 2020
इस 🇮🇳 देश के लिए शहीद होने वाले छत्तीसगढ़ के इस बेटे को हम सब नमन करते हैं। pic.twitter.com/fASAsYWjoh
जम्मू कश्मीर के बिजबेहरा शहर में आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में CRPF का एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान शिवलाल नेताम छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले के ग्राम पतोडा का रहने वाला था।