पुलिस पर बिफरे PCC चीफ, बोले- 'बेवजह करते हैं हैलीकॉप्टर का उपयोग'

मोहन मरकाम ने कहा - 'शहीद जवान का शव हैलीकॉप्टर में न भेजना दुर्भाग्यजनक।' पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-04-09 05:34 GMT

रायपुर। शहीद जवान के शव को लाने हेलिकॉप्टर नहीं मिलने पर PCC चीफ़ मोहन मरकाम ने नाराज़गी जताई है। मोहन मरकाम की नाराजगी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के प्रति सामने आई।

इसे लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि- 'पुलिस अधिकारी बेवजह हैलीकॉप्टर का उपयोग करते हैं, लेकिन शहीद जवान के शव को हैलीकॉप्टर में न भेजना दुर्भाग्यजनक।'

जम्मू कश्मीर के बिजबेहरा शहर में आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में CRPF का एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान शिवलाल नेताम छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले के ग्राम पतोडा का रहने वाला था।

Tags:    

Similar News