हनी ट्रैप मामले को लेकर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान, कहा - बीजेपी के कारण छत्तीसगढ़ की बदनामी हो रही है

हनी ट्रैप मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 15 साल तक बीजेपी की सरकार रही। बीजेपी ने अपने शासनकाल में शराब और शबाब पर ही ध्यान दिया।;

Update: 2019-09-25 04:24 GMT

रायपुर। हनी ट्रैप मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 15 साल तक बीजेपी की सरकार रही। बीजेपी ने अपने शासनकाल में शराब और शबाब पर ही ध्यान दिया। जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ की बदनामी हो रही है। बता दें कि मध्यप्रदेश में चल रहे हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले का तार छत्तीसगढ़ से भी जुड़े होने की खबर आई है। जिसके बाद से प्रदेश में सियासत गरमा गई है। मंगलवार को मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा था कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उनपर कार्रवाई की जाएगी। 

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा कि हमारे पास 13 नाम आए हैं। इन नामों को दिल्ली में होने वाली बैठक में रखा जाएगा। जिसके बाद नाम फाइनल किया जाएगा। दीपक बैज के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद चित्रकोट की सीट खाली हो गई थी। जिसके लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। बता दें कि आज सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। उनके साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी दिल्ली जा रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News