कांकेर के डूटा में दो आईईडी बम ब्लास्ट के नक्सली मंसूबे नाकाम, फोर्स ने की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने दोनों बम को निष्क्रिय कर दिया;
कांकेर। पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के डूटा गांव के पास से 2 आईईडी बम बरामद किया है। माना जा रहा है नक्सलियों ने ब्लास्ट करने के नापाक मंसूबे से दोनों बम को यहां लगाया था, लेकिन दोनों फोर्स के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया है। जवानों ने मौके पर ही दोनों बम को निष्क्रिय कर दिया।