गोल बाजार में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, ग्राहकों की भीड़ लगने वाले दुकान हुए बंद
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के डर से पुलिस ने कार्रवाई की है। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। गोल बाजार में ग्राहकों का जमघट लगाकर कारोबार कर रहे व्यापारियों की किराना दुकानों को पुलिस ने बंद करवा दिया है। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के डर से पुलिस ने कार्रवाई की है। कोरोना को लेकर अभी सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की सलाह दी गई है। उसके बावजूद दुकानों में भारी-भरकम भीड़ के साथ व्यापारी कारोबार कर रहे थे।
इन दुकानदारों ने की उचित व्यवस्था
राजधानी के रामसागरपारा के दुकानदारों ने दुकान के बाहर सेनेटाइजर की व्यवस्था की है साथ ही ग्राहक को बिना मास्क दुकान के अंदर नहीं आने दे रहे हैं इसके अलावा भीड़ कंट्रोल करने के लिए टोकन की भी व्यवस्था की गई है। एक बार में दो से ज्यादा ग्राहकों को दुकान में जाने की अनुमति नहीं है।