संविलियन की प्रक्रिया शुरू, शिक्षाकर्मियों में ख़ुशी की लहर
1 जुलाई को 16 हजार शिक्षाकर्मियों का हो जाएगा संविलियन। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा ने सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक को पत्र लिखकर उन शिक्षाकर्मियों की जानकारी और उनके गोपनीय चरित्रावली सह दस्तावेज कार्यालय में मंगाए हैं, जिनकी सेवा अवधि 2 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या फिर 1 जुलाई 2020 की स्थिति में जिनकी सेवा 2 वर्ष पूर्ण हो रही है। जानकारी इसलिए मंगाई गई है ताकि समय पर शिक्षाकर्मियों का नियमितीकरण एवं संविलियन शासन की मंशानुसार हो सके।
गौरतलब है कि प्रक्रिया में लेटलतीफी के चलते 1 जनवरी 2020 को संविलियन हुए शिक्षाकर्मियों को कई जिलों में अभी तक वेतन नहीं मिल पाया है जिससे 1 जनवरी 2020 को संविलियन हासिल करने वाले शिक्षाकर्मियों में गहरी नाराजगी है । जबकि इससे पहले 1 जुलाई 2018 को जब शिक्षाकर्मियों का संविलियन हुआ था तो 1 लाख से भी अधिक शिक्षाकर्मी संविलियन के दायरे में आए थे बावजूद उसके उन्हें समय पर वेतन मिल गया था और सारी प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई थी ।