एक्सप्रेस वे हादसे की जांच करेगी हाई पावर कमेटी, PWD मंत्री ताम्रध्वज ने कहा, दोषी अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई
तेलीबांधा एक्सप्रेस वे पुल पर बुधवार देर रात हुए हादसे को PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता लिया है। PWD मंत्री ताम्रध्वज ने उक्त मामले में तत्तकाल जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।;
छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में तेलीबांधा एक्सप्रेस वे पुल पर बुधवार देर रात हुए हादसे को PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता लिया है। PWD मंत्री ताम्रध्वज ने उक्त मामले में तत्तकाल जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। मामले की पूरी जांच हाई पावर कमेटी करेगी। PWD मंत्री ने कहा दोषी अधिकारियों और ठेकेदार पर खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही एक्सप्रेस वे का उद्धाटन किया जाएगा।
बात दें छत्तीसगढ़ राजधानी में तेलीबांधा एक्सप्रेस वे पुल उद्धाटन होने के पहले ही धंस गया। करोड़ों की लागत से बने 17 किलोमीटर लंबे इस पुल का अभी उद्धाटन भी नहीं हुआ है। दो दिन की बारिश में पुल में बड़े-बड़े गड्डे और दरारें भी आ गई है। जिसकी वजह बुधवार रात एक कार एक्सीडेंट में नवदंपत्ति घायल गए। गनीमत रही की इस हादसेे किसी को गंभीर चोंट आई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुल की रिपेयरिंग करने अधिकारी मौके पर पहुंचे है।
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से तेलीबांधा एक्सप्रेस वे पुल की हकीकत सामने आ गई है। नव निर्मित पुल जिसका अभी उद्धाटन भी नहीं हुआ है उसकी जर्जर हालत देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि करोड़ों की लागत से बने इस पुल में किस तरह की घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। बुधवार रात पुल पर हुए हादसे के बारे जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ स्टेशन से देर रात 2 बजे लौट रहा था। पुल पर अंधेरा होने के कारण गड्डा दिखा नहीं जिसकी वजह से कार गड्डे में फंसने के कारण पलट गई। हादसें में पति पत्नी के हाथ पैर और सिर पर चोंट आई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App