रायपुर : केयर टेकर 36 लाख लेकर फरार, थाने पहुंचा अस्पताल संचालक
कुशालपुर स्थित शिवम अस्पताल के संचालक डॉ नवीन सिंह ने पुरानी बस्ती थाने में शिकायत की है। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। राजधानी के एक अस्पताल में काम करने वाले केयर टेकर के खिलाफ 36 लाख रुपए लेकर भागने की सूचना पुलिस ने दर्ज कर लिया है। अस्पताल के संचालक ने की रिपोर्ट पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
जानकारी मिली है कि कुशालपुर स्थित शिवम अस्पताल के संचालक संचालक डॉ नवीन सिंह ने पुरानी बस्ती थाने से शिकायत की है कि उनके अस्पताल परिसर में संचालित मेडिकल स्टोरी की देखभाल करने वाला ईश्वर चेलक 36 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है।
पुलिस ने अस्पताल संचालक की रिपोर्ट पर केयर टेकर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। फिलहाल आरोपी के गिरफ्तारी की खबर नहीं है।