केटीयूः नियमों को ताक में रखकर दोबारा बढ़ाया गया प्रभारी कुलपति का कार्यकाल
कमेटी से चर्चा के बावजूद अब तक नाम को लेकर निर्णय नहीं हो सका है;
रायपुर। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति का बढ़ाया कार्यकाल गया है। एक साल से कुलपति के लिए तरस रहे विश्वविद्यालय में पुनः प्रभारी कुलपति की नियुक्ति की गई है। राजभवन ने आदेश जारी कर रायपुर कमिश्नर जीआर चुरेंद्र को फिर से विश्वविद्यालय का प्रभार दे दिया है। सुत्रों के अनुसार विश्वविधालय में कुलपति को लेकर चल रहे विवाद के मद्देनजर जीआर चुरेंद्र का कार्यकाल बढ़ाया गया है। यूनिवर्सिटी में लंबे समय से कुलपति की कुर्सी खाली है। लेकिन कमेटी से चर्चा के बावजूद अब तक नाम को लेकर निर्णय नहीं हो सका है। छग राज्य बनने के बाद संभवतः यह पहली बार हुआ है जबकि प्रभारी कुलपति का प्रभार बढ़ा दिया गया हो।