रायपुरः विभिन्न मांगो को लेकर आज DRM कार्यालय के सामने धरना देंगे लोको पायलट

लोको पायलटों के प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं, पढ़े पूरी खबर -;

Update: 2020-02-05 05:36 GMT

रायपुर। AILRSA के द्वारा प्रसाशनिक तानाशाही के विरोध में और लगातार बढ़ती हुई कर्मचारी समस्याओं के निराकरण के लिए आज को 10.00 बजे से लोको पायलट (ट्रेन चालक) DRM कार्यालय के सामने धरना देने देंगे। लोको पायलट के प्रमुख मुद्दे इस प्रकार है-

रेलवे बोर्ड के नियमानुसार 9 घण्टे में रिलीफ़ और 11 घण्टे में साइन ऑफ सुनिश्चित किया जाए।

पायलट साइन ऑफ के लिये 20 मिनट निर्धारित किया जाए।

PR में एब्सेंट लगाना/चार्जशीट देना बंद हो। माह में चार PR सुनिश्चित हो।

कामन लाइन बॉक्स में ट्राई कलर टार्च की व्यवस्था करो।

रनिंग रूम में बेड के लिये प्रतीक्षारत कर्मचारी को ऑन ड्यूटी ट्रीट करो।

SPAD रोकने हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा दिये गए निर्देशों को लागू करो।

रेलवे बोर्ड के नियमों के विपरीत जारी GR करेक्शन स्लीप 19 एवं 20 को रदद् करो।

SJQ-Parsa, BJRI-KZJ, BJRI-CHRM, KRBA-GRD, BSP-BYT खंडों को मिनी. 120 Km के लिये आइडेंटिफाई करो।

परसा साइडिंग के लिये नियम विरुद्ध दिए गए 12 घण्टे शटलिंग का आदेश वापस हो।

खोंगसरा रिलीविंग ड्यूटी का 70 KM पूर्ववत देना चालु करो।

BRJN में नवनिर्मित आवासों का आबंटन विभागों के कर्मचारियों के अनुपात में किया जाए।

माइलेज के नये निर्धारण में कोरबा बेस के सभी साइडिंग का माइलेज बहुत कम हो गया है, इसकी पुनः समीक्षा किया जाए। 

Tags:    

Similar News