सांसद सुनील सोनी ने आर्टिकल 370 हटाने को बताया ऐतिहासिक, कहा - मोदी है तो मुमकिन है

रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता किया। उन्होंने धारा 370 हटाने को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ किया। सांसद ने कहा कि 70 साल बाद ऐतिहासिक फैसला लिया गया है।;

Update: 2019-08-09 09:25 GMT

रायपुर। रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता किया। उन्होंने धारा 370 हटाने को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ किया। सांसद ने कहा कि 70 साल बाद ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को जब देश आजाद हुआ तब हमने उस आजादी को नहीं देखा था। लेकिन हम आर्टिकल 370 हटने का गवाह बने हैं।

उन्होंने प्रदेश वासियों को धन्यवाद दिया कि मुझे सदन में मतदान का मौका मिला। सांसद ने कहा कि इस फैसले के बाद कश्मीर का विकास होगा। आतंकवाद खत्म होगा और वहां के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अब वहां के लोग विकास में भागीदार बनेंगे और विश्व में शांति का संदेश जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News