राजनांदगांवः डोंगरगढ़ क्षेत्र में दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने घंटों की तलाश, कोशिश नाकामयाब

तेंदुआ एक निजी मुर्गी फार्म में घुसा था, जिसकी जानकारी फार्म के मालिक ने वन विभाग को दी;

Update: 2020-01-10 09:58 GMT

राजनांदगांव। जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र के चौथना गांव में देर रात एक तेंदुआ घुसने का मामला सामने आया है। तेंदुआ एक निजी मुर्गी फार्म में घुसा था। जिसकी जानकारी फार्म के मालिक ने वन विभाग को दी, जिसके बाद डोंगरगढ़ वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और देर रात तक तेंदुएं की तलाश की गई। परन्तु विभाग की कोशिश कामयाब नही हुई।

देर रात होने और मालिक के आग्रह के बाद अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के लिए फार्म में 4 गार्ड भी तैनात किए गए। वहीं जब मीडिया ने वन विभाग के अधिकारियों से मामले के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने यह कहते हुए बात टाल दी की हमने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को नहीं दी है। अपने स्तर पर ही मामले को सुझाया है ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या वन विभाग डोंगरगढ़ के अधिकारी जान बुझ कर मामले की गंभीरता को नहीं समझ रहे। जबकि तेंदुआ अभी भी विभाग की पकड़ से बाहर है और उसकी सही लोकेशन भी विभाग के पास नहीं है। 

Tags:    

Similar News