रायपुर के निगम आयुक्त होंगे सौरभ कुमार, तायल अब बेमेतरा कलेक्टर
बेमेतरा की कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी होंगी नए जिले पेंड़ा मारवाही गौरेला की ओएसडी, देखिए पूरी सूची -;
रायपुर। राज्य सरकार के नए तबादला आदेश में रायपुर नगर निगम के आयुक्त शिव अनंत तायल की जगह आईएएस सौरभ कुमार लेंगे। वे रायपुर के नए आयुक्त होंगे। तायल अब बेमेतरा के कलेक्टर होंगे।
बेमेतरा की कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी का तबादला नए जिले पेंड़ा किया गया है। वे बतौर ओएसडी वहां पदस्थ होंगी।
देखिए आदेश -