छत्तीसगढ़ में कोरोना से दूसरी मौत, 9 साल की बच्ची की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
9 साल की बच्ची की 31 मई को हो चुकी है मौत। पढ़िए पूरी खबर-;
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का दूसरा मामला उजागर हुआ है। 9 साल की बच्ची की 31 मई को मौत हो चुकी है, जिसके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है। फिलहाल सिम्स और स्वास्थ्य महकमा बच्ची की मौत पर अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है।
यह मामला बिलासपुर का है, जहां मस्तूरी ब्लाक निवासी 9 साल की बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जानकारी के मुताबिक कोरोना सहित अन्य बिमारियों की वजह से सिम्स अस्पताल में बच्ची को एडमिट कराया गया था।
फिलहाल सिम्स और स्वास्थ्य महकमा बच्ची की मौत पर आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है। हालांकि बच्ची का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट होना स्वीकार किया है।