शहर में धारा 144 लागू, कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लिया फैसला
इसके बाद एक साथ किसी भी स्थान पर भीड़ जमा होने पर रोक लगा दी गई है। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। राजधानी में कोरोना की मरीज मिलने के बाद पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है। इसके बाद किसी भी स्थान पर भीड़ जमा होने पर रोक लगा दी गई है। रायपुर के नगर-निगम के सभी वार्डों में धारा 144 लागू कर दी गई है। यह फैसला रायपुर में एक युवती के टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया गया है।
बता दें कोरोना वायरस से रोकथाम और नियंत्रण के लिए सभी सार्वजनिक जगहों को 31मार्च तक बंद कर दिया गया है।