रायपुर पहुंचने वाली है श्रमिक स्पेशल ट्रेन, बिलासपुर में उतरे 121 यात्री
स्टेशन से गांव पहुंचने के बाद मजदूरों को रहना होगा क्वारेंटीन में, पढ़िए पूरी खबर-;
बिलासपुर। लखनऊ से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिलासपुर पहुंची। बिलासपुर में लगभग 121 मजदूर उतरे। यह विशेष ट्रेन बिलासपुर के बाद रायपुर पहुंचेगी। बिलासपुर स्टेशन में उतरने वाले यात्रियों को लंच पैकेट मुहैया कराया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन मजदूरों की सेवा में लगा रहा।
बिलासपुर में स्टेशन के बाहर यात्रियों को गांव तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई। स्टेशन में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की कोशिश भी दिखी। यात्रियों के स्क्रीनिंग के बाद 14 दिनों तक क्वारेंटीन पर रखा जाएगा।
बिलासपुर से यह ट्रेन चलकर रायपुर स्टेशन में रूकेगी। यहां भी बड़ी संख्या में मजदूर उतरेंगे।