छोटे कारोबारियों और निजी वाहनों को मिल सकती है छूट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भूपेश कैबिनेट की बैठक आज
अंतरजिला परिवहन पर आज हो सकता है फैसला। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार की कैबिनेट की अहम बैठक आज होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी। इस कांफ्रेंस में कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शाम 5 बजे होगी कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन की समीक्षा होगी।
बैठक में छोटे कारोबारियों और निजी वाहनों को छूट देने का निर्णय लिया जा सकता है। वहीं अंतरजिला परिवहन पर भी आज निर्णय हो सकता है। इसके अलावा और भी कई विषयों पर चर्चा होगी।