कोंडागांव में तस्कर गिरफ्तार, ओड़िसा से राजस्थान ले जाते 6 लाख का गांजा जब्त
जब्त गांजे का भार लगभग 123 किलो बताया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर-;
कोंडागांव। पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। नेशनल हाईवे 30 पर चेकिंग के दौरान 123 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया है।
यह घटना केशकाल घाट की नेशनल हाईवे 30 की है, जहां मुखबिर की सूचना के आधार पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनो की चेकिंग की गई। चैकिंग के दौरान जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही एक ट्रक को रोककर वाहन की तलाशी लेने पर 11 प्लास्टिक बोरी में 12 पैकेट सेलोटेप एवं पन्नी में लपेटा हुआ गांजा पाया गया।
पैकेट्स में कुल 123 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अवैध गांजा को ओड़िसा से खरीदकर बिक्री के लिए जिला धौलपुर राजस्थान ले जाना बताया। बरामद किये गये गांजे की अनुमानित कीमत 6 लाख रूपय बताई जा रही है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया है।