अजीत जोगी के कब्र की मिट्टी नर्मदा-सोन में की जाएगी प्रवाहित, 'वसीयत' में लिखी थी ये बात

दोपहर 12 बजे निकाली जाएगी कलश यात्रा। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-06-02 06:01 GMT

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के कब्र की मिट्टी को नर्मदा-सोन में प्रवाहित किया जायेगा। दोपहर 12 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी।

गौरतलब है कि अजीत जोगी ने स्वरचित कविता "वसीयत" में उल्लेख किया है कि उन्हें अमरकंटक, अचानकमार, केंवची एवं पीढ़ा में विसर्जित किया जाये। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी के कब्र की मिट्टी को जल प्रवाह हेतु दोपहर 12 बजे पावर हाउस तिराहा मुक्तिधाम पेण्ड्रारोड से लेकर अमरकंटक में विसर्जन के लिये ले जाया जायेगा।

दिवंगत नेता अजीत जोगी के कब्र की मिट्टी को उनके 'वसीयत' में लिखे अनुसार अमरकंटक के रामघाट, नर्मदा अरंडी संगम, सोनमुड़ा के सोनभद्र नदी, अचानकमार के माटीनाला एवं पीढ़ा में किया जायेगा विसर्जित। 

Tags:    

Similar News