सुकमाः CRPF जवानों ने बरामद किया नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी प्रेशर बम , किया गया निष्क्रिय

बम मिलने की सुकमा एसपी शलभ सिंहा ने पुष्टि की है।;

Update: 2020-02-10 06:12 GMT

सुकमा। जिले के मिनपा इलाके में नक्सलियों के द्वारा लगाया गया आईईडी बरामद किया गया है। नक्सलियों ने मिनपा ईलाके के चिंतलनार थाना क्षेत्र में 5 किलो का प्रेशर आईईडी लगाया था। जिसे बरामद करते हुए CRPF 150 बटालियन के जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है।

नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्रेशर बम लगाया था। लेकिन सर्चिंग में निकले CRPF के जवानों ने आईईडी बम बरामद कर लिया तथा धमाके के साथ बम को निष्क्रिय कर दिया गया। बम मिलने की सुकमा एसपी शलभ सिंहा ने पुष्टि की है।  

Tags:    

Similar News