बलौदा बाजार : सात शिक्षक अरेस्ट, छात्राओं के साथ की थी अश्लील हरकतें
छात्राओं के साथ शाला के शिक्षकों द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत पर शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई;
रायपुर। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड बलौदाबाजार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरदा में अध्ययनरत छात्राओं के साथ शाला के शिक्षकों द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत पर शिक्षकों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। संचालनालय लोक शिक्षण को जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिकायत प्राप्त होने पर संचालक लोक शिक्षण एस. प्रकाश द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। ताजा खबर यह है कि इन शिक्षकों को पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया है।
संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामेश्वर प्रसाद साहू, दिनेश कुमार साहू, चंदनदास बघेल और रूपनारायण साहू व्याख्याता एलबी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच की कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार अन्य आरोपी लालमन बेरवंश एवं देवेन्द्र कुमार खुंटे व्याख्याता (पंचायत) को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार द्वारा निलंबित किया गया है। इसी प्रकार महेश कुमार वर्मा सहायक शिक्षक एलबी को जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार द्वारा निलंबित किया गया है। इनके स्थान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरदा में अन्य शिक्षकों की व्यवस्था अंतर्गत अध्यापन कार्य किए जाने के आदेश भी जारी किए जा चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App