ऑटो से मतदान केंद्र पहुंची 103 वर्षीय वृद्धा, व्हील चेयर के जरिए पहुंचाया मतदान बूथ के अंदर
दोरनापाल में वार्ड क्र 14 के निकाय चुनाव का मतदान जारी है;
सुकमा। जिले के दोरनापाल में वार्ड क्र 14 के निकाय चुनाव का मतदान जारी है। इस बीच 103 वर्षीय वृद्धा ने भी अपने मत का प्रयोग किया। 103 वर्षीय मिर्जामति ऑटो से मतदान करने पहुंची। जिसके बाद मतदान के लिए तैनात कर्मियों के द्वारा व्हील चेयर से मतदान केन्द्र ले जाकर मतदान कराया गया। आपको बता दें दोरनापाल में निकाय चुनाव के बीच वार्ड क्र 14 के कांग्रेसी प्रत्याशी मीडियम गंगा के मौत के बाद इस वार्ड का चुनाव रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद आज मतदान कराया जा रहा है । सुकमा दोरनापाल दोनों निकायों में निर्दलीयों का सूपड़ा साफ होने के बाद इस वार्ड में किसी निर्दलीय ने दावेदारी नही की है।
वार्ड में किसी अन्य निर्दलियों द्वारा दावेदारी नही किये जाने से भाजपा और कांग्रेस बीच सीधी टक्कर है । वार्ड के मतदाताओं बढ़चढ़ कर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। बूढ़े, जवान ,गर्भवती महिला भी मतदान करने पीछे नही रहे।