बड़ा ट्रेन हादसा टला, पेट्रोलिंग मैन की सावधानी से बाल बाल बची सारनाथ

छपरा से दुर्ग जा रही थी ट्रेन;

Update: 2019-12-07 06:10 GMT

रायपुर। पेट्रोलिंग मैन की सतर्कता के कारण आज एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। सारबहरा से पेंड्रा रोड के बीच में खंभा नंबर 818 के पास रेल पटरी पर क्रेक दिखी, तो उसने सारनाथ एक्सप्रेस को रोक दिया। सारनाथ एक्सप्रेस छपरा से दुर्ग जा रही थी।

यह घटना 5 और 6 दिसंबर की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। अगर समय पर पेट्रोलिंग मैन रेल पटरी के क्रेक को न देख पाता और ट्रेन को नहीं रोकता तो बड़ा हादसा हो सकता था।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News