बारिश का कहर, जगदलपुर में मकान की छत ढहने से दो की मौत, पांच घायल

बस्तर में पिछले दो तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश का कहर जारी है।देर रात हुई भारी बारिश की वजह से मदन मोहन मालवीय वार्ड में एक घर की छत गिरने ने दो लोगों की मौत हो गई वहीं पांच लोग के घायल होने की खबर आ रही है।;

Update: 2019-08-08 10:56 GMT

बस्तर में पिछले दो तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश का कहर जारी है। जिसकी वजह से आमजन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। देर रात हुई भारी बारिश की वजह से मदन मोहन मालवीय वार्ड में एक घर की छत गिरने ने दो लोगों की मौत हो गई वहीं पांच लोग के घायल होने की खबर आ रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। वहीं घर के मुखिया और चर्च में पास्टर बाबूलाल की मौत छत के मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई है।

बताया जा रहा बाबूलाल का परिवार घटना के वक्त अपने मकान में सोया हुआ था। देर रात हुई तेज बारिश की वजह से घर की छत उनके ऊपर गिर गई। मलबे के नीचे दबने से पांच गंभीर रूप से घायल हो गए और दो की मौत हो गई। छत गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पीड़ित परिवार को वहां से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News