रेत में दबकर 2 युवकों की मौत, नदी के किनारे से निकाल रहे थे कोयला
परिजन मौके पर पहुंचे और मृतकों को रेत से बाहर निकाला गया। पढ़िए पूरी खबर-;
कोरबा। 2 लोगों को नदी किनारे से कोयला निकालना भारी पड़ गया। दरअसल नदी के किनारे से कोयला निकालते समय रेत सरकने से 2 लोगों की दबकर मौत हो गई। मृतकों को रेत से बाहर निकाला गया।
यह घटना कोरबा शहर को दो हिस्सों में विभक्त करने वाली हसदेव नदी की है। इस हादसे में पुरानी बस्ती माझी मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय लक्ष्मीन मांझी और 22 वर्षीय शिवलाल माझी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बीती रात हसदेव नदी के छोर से कोयला खोदकर निकाल रहे थे। तभी अचानक ऊपर से रेत सरकी और दोनों उसी के नीचे दब गए। सुबह दोनों की मौत की खबर आग की तरह फैल गई और मृतकों को रेत से बाहर निकाला गया। परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।