बैंककर्मियों के कोरोना टेस्ट की मांग, यूनियन नेता शक्ति का सीएम के नाम खत
सेंट्रल बैंक एंप्लाइज यूनियन के प्रदेश महासचिव और छत्तीसगढ़ बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के संगठन सचिव शक्ति सिंह ठाकुर ने इस आशय का एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा है। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। अब बैंककर्मियों ने कोरोना जांच की व्यवस्था करने की मांग करना शुरू कर दी है। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के श्रेणी में रखे गए बैंक के कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस, स्वास्थ्य जैसे दूसरे विभागों के कर्मचारियों की तरह बैंकर्स को भी लोगों की भीड़ का सामना करते हुए काम करना पड़ता है, इसलिए उनके भी कोरोना टेस्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सेंट्रल बैंक एंप्लाइज यूनियन के प्रदेश महासचिव और छत्तीसगढ़ बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के संगठन सचिव शक्ति सिंह ठाकुर ने इस आशय का एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा है। पत्र में उन्होंने मांग की है कि पुलिसकर्मियों की भांति बैंककर्मियों के भी कोरोना जांच की व्यवस्था उपलब्ध कराएं। पढ़िए सीएम को भेजा गया यह पत्र-