NGO घोटाला: केंद्रीय मंत्री रेणुका समेत सभी आरोपियों के खिलाफ CBI अब एक्शन मोड पर, मांगी लीगल एडवाइस
इस पर विधिक सलाह के साथ साथ CBI ने हाइकोर्ट के फैसले की कॉपी भी लीगल सेल को भेजी है।;
रायपुर। समाज कल्याण विभाग में हुए हजार करोड़ के घोटाले में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह पर गाज गिर सकती है। CBI ने केंद्र सरकार के लीगल सेल से इस मामले में कारवाई को लेकर कानूनी राय मांगी है। मंत्री रेणुका के संबंध में इस पर विधिक सलाह के साथ साथ CBI ने हाइकोर्ट के फैसले की कॉपी भी लीगल सेल को भेजी है।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इस मामले में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को फर्स्ट पार्टी बनाकर सीबीआई 6 IAS समेत 12 आरोपी अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकती है। आपको बता दें कि हाइकोर्ट ने अगले 7 दिनों के भीतर सीबीआई को इस घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था, जिसमें आज आज चौथा दिन है। अब अगले तीन दिन शेष रह गए हैं।