नक्सली धमकियां नहीं आई काम, लाइफ जैकेट पहन नदी पार कर बोट से पहुंच रहे वोट डालने, देखें तस्वीरें
दंतेवाड़ा विधानसभा (Dantewada Assembly) क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नारायणपुर जिले के हांदवाड़ा और हितावाड़ा मतदान केंद्र के मतदाता नदी पार करके मूचनार में स्थापित मतदान (Polling Booth) केंद्र में मतदान करने पहुंच रहे हैं।;
धुल नक्सली इलाके में चेतावनी के बाद भी बिना किसी डर के लोकतंत्र के पर्व में भाग लेने ग्रामीण कांटो से भरे जंगल और नदी पार कर ग्रामीण वोटिंग करने पहुंच रहे हैं। दंतेवाड़ा विधानसभा (Dantewada Assembly) क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नारायणपुर जिले के हांदवाड़ा और हितावाड़ा मतदान केंद्र (Polling Booth) के मतदाता नदी पार करके मूचनार में स्थापित मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंच रहे हैं।
ग्रामीण मतदातों को नदी पार कराने और मोटर बोट की व्यवस्था करने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किया। जिस तरह जवानों मतदाओं को मतदान कराने मोटर बोट में बैठाकर मतदान कराने ला रहे हैं उसी तरह उन्हें सुरक्षित नदी के दूसरे पार भी ले जा रहे हैं।
वहीं मतदान केंद्र क्रमांक 4 चेरपाल, मतदान केंद्र क्रमांक 6 पाहुरनार के मतदाता भी इंद्रावती नदी पार करके छिंदनार में स्थापित किए गए मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंच रहे हैं।
नगर सेना के जवानों ने इन मतदाताओं को नदी पार कराने में मदद कर रहे हैं।
नक्सलगढ़ में मतदान करने जा रहे ग्रामीणों की यह तस्वीरें साफ बयां कर रही है कि अब उन्हें नक्सलियों का कोई खौफ नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App