रायपुर एयरपोर्ट पर मौसम का असर, मुंबई और हैदराबाद से आने वाले यात्री देर से पहुंचेंगे
रायपुर एयरपोर्ट पर कम विजिबलिटी के कारण इंडिगो की दो फ्लाइट्स को डायवर्ट की गई;
रायपुर। मौसम में खराबी के कारण रायपुर एयरपोर्ट से कुछ फ्लाइट्स के रूट चेंज कर दिए हैं। जानकारी मिली है कि इंडिगो की दो फ्लाइट्स को डायवर्ट की गई है।
रायपुर एयरपोर्ट पर कम विजिबलिटी के कारण इंडिगो की मुंबई रायपुर फ्लाइट को हैदराबाद डायवर्ट की गई है। इंडिगो की ही 6E- 6467 हैदराबाद रायपुर फ्लाइट को भी भुवनेश्वर एयरपोर्ट डायवर्ट की गई है।