आबकारी मंत्री को धमकी देने वाला युवक शिमला से गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
आरोपी अंकुश शर्मा खुद को cbi अधिकारी बताकर मंत्री को लगातार फोनकर रहा था;
रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा को धमकी देने वाले युवक को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अंकुश शर्मा को शिमला से गिरफ्तार किया गया। जिसे पुलिस के द्वारा रायपुर ले आया गया। दरअसल आरोपी अंकुश शर्मा खुद को cbi अधिकारी बताकर मंत्री को लगातार फोनकर रहा था। तथा केस रफा दफा करने के एवज में 2 लाख की मांग रहा था। जिसके बाद थाने में मामले की शिकायत की गई थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।