नामांकन दाखिल करने के बाद जनसम्पर्क में जुटे उम्मीदवार

दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले मतदान के लिए मैदान में खड़े उम्मीदवार अपनी जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए मतदाताओं को लुभाने में पूरी तरह से जुट गए हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों की बात करें तो जिन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है वह पूरी तरह से प्रचार में जुट गए हैं।;

Update: 2020-01-20 03:12 GMT

दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले मतदान के लिए मैदान में खड़े उम्मीदवार अपनी जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए मतदाताओं को लुभाने में पूरी तरह से जुट गए हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों की बात करें तो जिन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है वह पूरी तरह से प्रचार में जुट गए हैं।

आप उम्मीदवारों की बात करें तो शनिवार को करीब 37 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। ये सभी उम्मीदवार अपने प्रचार में जुट गए हैं। मंगोलपुरी विधानसभा से आप प्रत्याशी राखी बिरला ने रविवार को इंडोर मीटिंगें कर लोगों से चर्चा की और अपने लिए मत मांगे। विकासपुरी विधानसभा से आप प्रत्याशी महेंद्र यादव बक्करवाला गांव में पदयात्रा कर लोगों से जनसंपर्क किया। उत्तम नगर विधानसभा से आप प्रत्याशी नरेश बाल्यान ने रोड शो किया। कालकाजी विधानसभा से प्रत्याशी आतिशी ने गोविंदपुरी कॉलोनी की स्थानीय जनता के साथ बैठक की।

जहां बहुत सारे निवासियों ने पार्टी की सदस्यता ली। वहीं खानपुर सब्जी मंडी विधानसभा से आप प्रत्याशी अजय दत्त ने जनता से संवाद किया और सरकार के कामों को जनता के सामने रखा। संगम विहार विधानसभा से आप प्रत्याशी दिनेश मोहनिया ने तुगलकाबाद एक्सटेंशन के वार्ड 82 में पदयात्रा कर लोगों से जनसंपर्क किया। वहीं बाबरपुर विधानसभा से आप उम्मीदवार और प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने रविवार को अपने क्षेत्र में एक विकास यात्रा निकाली। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसके लिए उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आप ने हमेशा काम की राजनीति की है जिसका परिणाम है आज की इस विकास यात्र में उमड़ा जनसैलाब।

आज दाखिल करेंगे नामांकन

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वह उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आएं तो उन्हें अच्छा लगेगा। उन्होंने रविवार को ट्वीट कि सोमवार को मैं अपना नामांकन दाखिल करने जाऊंगा। अगर आप अपना आशीर्वाद और शुभ कामनाएं देने आएंगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा। केजरीवाल सोमवार के सुबह दस बजे मंदिर मार्ग के वाल्मीकि मंदिर में पूर्जा अर्चना के बाद मंदिर मार्ग से रैली के रूप में चुनाव कार्यालय नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे।


Tags: