हू-ब-हू परवीन बाबी जैसी दिखती है ये एक्ट्रेस, देख आप भी खा जाओगे धोखा
70 के दशक की बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बाबी की 20 जनवरी को पुण्यतिथि है। बेशक आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे साथ है। उनका लुक्स ऐसा था, कि हर कोई कॉपी करना चाहता है। छोटे पर्दे की ये एक्ट्रेस हू-ब-हू परवीन बाबी की तरह नजर आती है।;
बॉलीवुड में 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बाबी की 20 जनवरी को पुण्यतिथि है। 20 जनवरी 2005... ये वो तारीख हैं, जिस दिन फ्लैट से उनका शव मिला था। परवीन बाबी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं। परवीन बाबी का जन्म 14 अप्रैल 1949 को गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था। सलवार सूट की बजाय परवीन बाबी हमेशा ग्लैमरस अंदाज में नजर आती थी, उनके करोड़ों फैंस उनकी तरह दिखना चाहते थे, इनमें से एक थीं एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल... दीपशिखा छोटे पर्दे पर एक जाना माना नाम है।
दीपशिखा नागपाल अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया, जैसे- 'कोयला', 'बादशाह', 'पार्टनर', 'प्यार में ट्विस्ट' और 'कॉरपोरेट' फिल्में है।
फिल्मों में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली और वो उन्होंने छोटे पर्दे पर काम करना शुरू कर दिया।
साल 2014 में दीपशिखा 'बिग बॉस 8' का हिस्सा बनीं, लेकिन वो जल्द ही शो से आउट हो गई।
वहीं बात करें परवीन बाबी की, तो परवीन की पहली फिल्म 1973 में रिलीज हुई 'चरित्र' थी। ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई, लेकिन इस फिल्म से उन्होंने अपनी खास पहचान बना ली।
इसके बाद परवीन ने फिल्म 'धुएं की लकीर' की। इस फिल्म में उनके साथ डैनी डोंगजप्पा नजर आए थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही डैनी और परवीन का अफेयर शुरू हो गया।
परवीन को असली पहचान तब मिलीं, जब उनकी फिल्म 'मजबूर' सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था।
इसके बाद परवीन ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्में भी की, जिसमें 'दीवार', 'अमर अकबर एंथोनी', 'नमक हलाल', 'कालिया', 'शान', 'दो और दो पांच', 'काला पत्थर', 'महान' जैसी फिल्में शामिल है।
परवीन बाबी ने कभी शादी नहीं की, लेकिन उनका नाम कई हस्तियों के साथ जुड़़ा, जिनमें डैनी, कबीर बेदी और महेश भट्ट शामिल है।
परवीन को सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी थीं। इस बीमारी की वजह से उनकी किडनी और शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। 20 जनवरी 2005 को उनकी मौत हो गई। तीन दिन उनकी लाश बंद कमरे में पड़ी रही थी। पड़ोसियों ने पुलिस को बुलवाकर उनका घर खुलवाया था। उनकी मौत नेच्युरल हुई या उन्होंने आत्महत्या की ये राज आज भी बरकरार है।