Good Newwz Trailer : स्पर्म की हेराफेरी के कारण दिलजीत के बच्चे की मां बनेंगी करीना कपूर खान

करीना कपूर, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की फिल्म गुड न्यूज का ट्रेलर रिलीज हो गया है, फिल्म का ट्रेलर काफी मनोरंजन से भरा है। फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी का तड़का भी है और इमोशनल टच भी है। कुल मिलाकर फिल्म आपको गुदगुदाने वाली है।;

Update: 2019-11-18 08:31 GMT

अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की फिल्म 'गुड न्यूज' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर काफी मजेदार है। ट्रेलर में कॉमेडी का तकड़ा दिखेगा हालांकि कुछ इमोशनल सीन्स भी नजर आएंगे, लेकिन उन सीन्स को ट्रेलर में ज्यादा जगह नहीं दी गई है। ट्रेलर की शुरुआत करीना कपूर खान और अक्षय कुमार से होती है, वो बच्चे की चाहत में डॉक्टर के पास जाते है, जहां डॉक्टर उन्हें आईवीएफ की सलााह देते है। इस पर दोनों मान जाते है।

Full View

इससे आगे होती है गड़बड़ी, ट्रेलर में यहां दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी को दिखाया जाता है। अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ दोनों ही बत्रा है, इस कन्फ्यूजन में डॉक्टर्स दोनों का स्पर्म एक दूसरी की बीवी के एग्स में ट्रांसफर कर देते है यानी अक्षय का स्पर्म कियारा के एग्स में जबकि दिलजीत का स्पर्म करीना कपूर खान के एग्स में ट्रांसफर कर देते है। यहां से शुरु होता है कॉमेडी और इमोशंस का सिलसिला... फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी हटकर है। ट्रेलर के एडं में करीना कपूर की डिलीवरी होती हुई दिखाई गई है। डिलीवरी में बच्चे का चेहरे पर दिलजीत का चेहरा दिखाया गया है, जिसे देख अक्षय और करीना चिल्लाने लगते है।


आपको बता दें कि फिल्म 'गुड न्यूज' को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। हाल ही में इस फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए गए थे, जिसमें करीना और कियारा दोनों प्रेग्नेंट दिखाई गई हैं और दिलजीत और अक्षय बेबी बंप के बीच में फंसे नजर आ रहे हैं। ये फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: