करनाल के पहले कोरोना पोजिटिव की पीजीआई मे मौत

घरौंडा खंड के गांव रसीन में कोरोना संक्रमित (Corona Virus) मिले व्यक्ति की पीजी आई में उपचार के दोरान मौत हो गई। जिले में करोना से पहली मौत होने के बाद लोगों में दहशत फैल गई है प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है ।;

Update: 2020-04-06 06:31 GMT

हरिभूमि न्यूज़ घरौंडा/करनाल। जिले में घरौंडा खंड के गांव रसीन में कोरोना संक्रमित मिले व्यक्ति की पी जी आई में उपचार के दोरान मौत हो गई। जिले में करोना से पहली मौत होने के बाद लोगों में दहशत फैल गई है प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है । मृतक के परिवार के तीन सदस्यों व कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में ईलाज करवाने के समय सम्पर्क में आए चिकित्सकों व स्टाफ के तीन सदस्यों का भी टेस्ट करवाया गया, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 94 सैम्पल लिए गए, जिनमें से 64 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 29 की रिपोर्ट बाकी है और एक पोजिटिव रिपोर्ट भी इसमें शामिल है। उन्होंने अधिकारिक सूचना देेते हुए बताया कि (58 वर्षीय ) की पीजीआई में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। यह करनाल जिले का कोरोना का पहला पोजिटिव मामला था।

सिविल सर्जन डॉ. अश्विनी आहुजा ने बताया कि अब तक 642 विदेश के यात्री आए, 70 को क्वारनटाईन सर्विस पर रखा गया था। इनमें से 359 यात्रियों को 28 दिन के लिए सर्विलेंस सेंटर में रखा गया और अब शेष 283 यात्री सर्विलेंस सेंटर में है। उन्होंने बताया कि 14 दिन के लिए 8 यात्रियों को सर्विलेंस सेंटर पर गया, 283 में से अब 275 यात्रियों को 28 दिन के लिए सर्विलेंस सेंटर पर रखा गया है। इस समय अस्पताल में भर्ती 29 है, अब तक 94 के सैम्पल लिए गए है। 

एक संदिग्ध की भागने की कोशिश में मौत 

करनाल कल्पना चावला हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखे गए करोना के संदिग्ध मरीज पानीपत निवासी जिसकी उम्र 50-55 साल थी छटी मंजिल से चादरों व पॉलीथिन लगा कर खिड़की के रास्ते भागने की कोशिश की परंतु गिर कर मौत होगई। 

Tags: