हरियाणा में कोरोना वायरस के 57 फीसदी मरीज हो रहे ठीक, पूरे देश के मुकाबले तीन गुना अधिक

गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश सरकार के उचित प्रबंधन व फैसलों की वजह से प्रदेश में कोरोना पर लगाम लगने वाली है। प्रदेश में जिस गति से कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो रहे हैं उससे लग रहा है कि प्रदेश जल्दी ही इस महामारी से मुक्त हो जाएगा।;

Update: 2020-04-22 05:16 GMT

गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश सरकार के उचित प्रबंधन व फैसलों की वजह से प्रदेश में कोरोना पर लगाम लगने वाली है। प्रदेश में जिस गति से कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो रहे हैं उससे लग रहा है कि प्रदेश जल्दी ही इस महामारी से मुक्त हो जाएगा।

विज ने कहा कि फ्रंट फुट पर लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्घाओं के कारण प्रदेश का रिकवरी रेट करीब 57 प्रतिशत हैं जबकि बाकि देश में यह करीब 17 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना की मृत्युदर भी बाकि देश से काफी कम है। प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 0.79 है जबकि बाकि देश में औसत मृत्यु दर 3.15 प्रतिशत हैं।

इससे लग रहा है कि हरियाणा जल्दी ही कोरोना को हराने में कामयाब हो जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य में जनता के सहयोग से हम निरन्तर आगे बढ़़ रहे है। सरकार और प्रशासनिक अमला लॉकडाउन के तहत लोगों को निरन्तरता में जागरूक कर रहा हैं। इस जागरूकता की वजह से भी कोरोना पर लगाम लगी है।

उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चाहिए कि वे लॉकडाउन के तहत सरकार द्वारा निर्धारित नियमों, सामाजिक दूरी, मास्क पहना इत्यादि की पालना करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सीमाओं को पहले ही सील कर दिया गया हैं।

डॉक्टरों के पास पर्याप्त संख्या में उपकरण हैं। डॉक्टरों, नर्सो, पैरा वालंटियर, पुलिस, सफाई कर्मियों को शाबाशी देते हुए विज ने कहा कि हम सबके सांझे प्रयास कोरोना वायरस को हराकर ही दम लेगें।

Tags: