Kaithal में रेलवे लाइन के निकट मिला बच्ची का भ्रूण

कैथल की रामनगर कॉलोनी में रेलवे लाइन(Railway Line) के पास एक बच्ची का भ्रूण पड़ा होने से लोगों में सनसनी फैल गई । इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को सिविल अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2020-06-01 11:47 GMT

कैथल (Kaithal) की रामनगर कॉलोनी में रेलवे लाइन के पास उस समय सनसनी फैल गई जब वहां किसी ने एक भ्रूण(Fetus) पड़ा होने की सूचना दी। भ्रूण बच्ची का बताया जा रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि उन्होंने सुबह देखा तो रेलवे लाइन के पास कुत्ते मंडरा रहे थे। उन्होंने देखा तो वहां एक नवजात बच्ची का भ्रूण पड़ा था। मामले की सूचना तुरंत पुलिस (police) को दी। पुलिस ने भ्रूण को सिविल अस्पताल भिजवा दिया। ऐसा बताया जा रहा है किसी बिना ब्याही मां या बेटी को न चाहने वाली महिला ने समाज में अपनी छवि छिपाने को लेकर नवजात को रेलवे लाइन के निकट फेंक दिया हो।

भाट समाज के प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि उन्हें किसी ने बताया कि रेलवे लाइन के निकट किसी बच्ची का भ्रूण पड़ा है। उन्होेंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गौरतलब है कि 2019 में माता गेट के निकट नाला से एक बच्ची पाई गई जिसे कुत्तों ने बचाया था। बाद में पुलिस ने इस बच्ची को वहां से निकालते हुए सिविल अस्पताल दाखिल करवाया था। बाद में उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था। वहां से इसे महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को सौप दिया गया था।

बाल आश्रम में सौपे जा सकती है अनचाही संतान

कैथल में ऐसे बच्चों के लिए नागरिक अस्पताल कैथल तथा कोठी गेट स्थित बाल उपवन आश्रम में पालने लगाए गए हैं। यहां पर कोई भी व्यक्ति या महिला अपने बच्चों को बिना बताए छोड़ सकता है। यहां से इन बच्चों को महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम के माध्यम से इनका पालन-पोषण किया जाता है। बाल उपवन आश्रम में वर्तमान में ऐसे तीन-चार बच्चे रह रहे हैं।

Tags: