हरियाणा: ई ट्रेडिंग के विरोध में आढ़तियों ने बजाए पीपे
हरियाणा में ई ट्रेडिंग के विरोध के प्रदेश की विभिन्न मंडियों आढ़ती हड़ताल कर विरोध जता रहे वहीं मंगलवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विधानसभा क्षेत्र उचाना मंडी में पीपे बजाकर सरकार के खिलाफ रोष जताया ।;
प्रदेश भर में जहां आढ़ती ई-ट्रेडिग के तहत गेहूं खरीद का विरोध जता रहे हैं वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विधानसभा क्षेत्र उचाना मंडी में ई ट्रेडिंग के विरोध में आढ़तियों ने अनाज मंडी में पीपे बजाकर सरकार के खिलाफ रोष जताया और अनाज मंडी में धरना भी दिया। आढ़तियों का कहना है कि पीपे बजाकर सोई हुई सरकार को जगाने का कार्य किया जा रहा है।
आढ़ती पिछले 12 दिनों से हड़ताल पर है, पुरानी पद्धति पर गेहूं की खरीद की मांग के बारे में सरकार को अवगत करवाया जा चुका है। बावजूद इसके सरकार ई ट्रेडिंग के तहत गेहूं की खरीद कर रही है। बहरी हो चुकी सरकार को जगाने के लिए विरोध में पीपे बजाए गए हैं।
वहीं कैथल में प्रशासनिक अधिकारियों और आढ़ती एसोसिएशन के बीच हुई बैठक में आढ़तियों ने हड़ताल वापस ले ली है जिस कारण अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है गौरतलब है की 20 तारीख से मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू होनी थी लेकिन आढ़ती एसोसिएशन के विरोध के बाद खरीद शुरू नहीं हो सकी थी जिसको लेकर आढ़तियों और मंडी प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर विधायक तक बैठक हो चुकी थी । लेकिन कोई हल न निकलता देख मंगलवार को कैथल के जिला प्रशासन और आढ़ती एसोसिएशन के बीच वार्ता हुई और जिला प्रशासन ने आढ़तियों को उनकी जायज मांगे पूरी करने और आढतियों के संशय दूर करने के बाद आढ़तियों ने अपनी हड़ताल खोल दी और नई अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू हो गई।