डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के ऑफिस में गई लाइट, मोबाइल की टॉर्च से किया काम
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपने ऑफिस में काम कर रहे थे कि तबी अचानक बिजली गुल हो गई। इसके बावजूद वे मोबाइल टॉर्च के रोशनी से काम करते दिखे।;
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपने ऑफिस में काम करने के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। इसके बावजूद वे मोबाइल टॉर्च के रोशनी में काम करते हुए नजर आए।उन्होनें ट्वीट के जरिए अपने फोटो को लोगों के बीच साझा करते हुए कहा कि जब आप रात 11:30 बजे काम कर रहे होते हो और अचानक बिजली चली जाती है।
When you work at 11:30 pm and office staff want to wrap up all the files same day and the light goes... This is how we work :) pic.twitter.com/MFxyZnHZsz
— Dushyant Chautala (@Dchautala) December 14, 2019
ठीक उसी दिन कार्यालय में कर्मचारी सभी फाइलों का ढेर लगा दें तो उस समय काम करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आपके सर पर काम का बोझ हो तो हल्कि सी रोशनी में भी आप काम कर सकते है। जिससे यह देखा जाता है कि हम कैसे काम करते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App